Bajrang Dal Kya Hai - History
क्या है बजरंग दल व आपको आखिर क्यों जुड़ना चाहिए भर्ती अभियान में बजरंग दल से ? बजरंग दल से जुड़े जानिए कुछ विशेष बातें :- 1 . वर्ष 1984 में अयोध्या से निकली रामजानकी रथ यात्रा को जब फैजाबाद के मुसलमानों ने फैजाबाद में नही घुसने देने का चेलेंज किया था ओर सरकार ने सुरक्षा देने से मना कर दिया था तब बजरंगदल का इस देश मे प्रकटीकरण हुआ था और हजारों युवा रथ यात्रा की सुरक्षा हेतु हाथों में 🗡️ नंगी तलवारें, 🔫 बंदूकें, धारिये, फलसे एवं अन्य हथियारें लेकर सड़को पर आ गए थे और परिणामस्वरूप फैजाबाद के जो मुसलमान धमकियाँ दे रहे थे व यात्रा रोकने की बात कर रहे थे वहीं बजरंगदल के भय से स्वागत करने हेतु बावले हो गए व जय श्री राम के जमकर नारे लगाने लगे। 2 . वर्ष 1990 व 1992 विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में बजरंगदल द्वारा कार्यसेवा का आयोजन किया गया। भयंकर संघर्ष हुआ और अन्तः साढ़े चार सौ वर्षों से जो कलंक इस देश के माथे पर था उसे बजरंगदल ने जमीदोज कर दिया है और यहीं से बजरंग दल देश भर में फै...

Mai bajrang sena me jud kr hindu hone ka frja nibhana chahta hu
ReplyDelete